हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

LOCKDOWN-2: सिरमौर प्रशासन हुआ सख्त, अब दूध विक्रेताओं की भी होगी निगरानी

सिरमौर जिला में पड़ोसी राज्य हरियाणा से अधिकतर दूध की सप्लाई होती है. पैकेट बंद दूध के साथ-साथ दोपहिया वाहनों पर भी विक्रेता दूध लेकर पहुंचते हैं. नाहन में भी हरियाणा के रसूलपुर से कई दूध विक्रेता आते हैं. यही वजह है कि दूध की सप्लाई को लेकर प्रशासन गंभीर है.

LOCKDOWN-2
अब दूध विक्रेताओं की भी होगी निगरानी

By

Published : Apr 22, 2020, 10:22 AM IST

नाहन: कोरोना वायरस के कारण देश सहित प्रदेशभर में लॉकडाउन लागी है. लिहाजा 21 अप्रैल से कुछ छूट के साथ सख्ती भी बढ़ा दी गई है. इसी के मद्देनजर सिरमौर जिला प्रशासन भी सख्त हुआ है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अब दूध विक्रेताओं पर भी निगरानी रखने का निर्णय लिया हैं.

दरअसल, सिरमौर जिला में पड़ोसी राज्य हरियाणा से अधिकतर दूध की सप्लाई होती है. पैकेट बंद दूध के साथ-साथ दोपहिया वाहनों पर भी विक्रेता दूध लेकर पहुंचते हैं. नाहन में भी हरियाणा के रसूलपुर से कई दूध विक्रेता आते हैं. यही वजह है कि दूध की सप्लाई को लेकर प्रशासन गंभीर है.

ऐसे में जहां हरियाणा से दूध लेकर आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, वहीं संबंधित दूध विक्रेता कहां-कहां दूध की सप्लाई दे रहे हैं, इसकी भी बकायदा लिस्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीसी सिरमौर डॉ .आरके परुथी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था कि जिला में अधिकतर दूध की सप्लाई हरियाणा से होती है. ऐसे में संबंधित व्यक्ति कहां-कहां दूध बेच रहे हैं, उसकी लिस्ट तैयार की जाएगी.

वीडियो.

डीसी ने कहा कि अगर कोरोना पॉजिटिव केस निकल कर आता है, तो ट्रेवल हिस्ट्री ढूंढने में कोई दिक्कत न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. कुल मिलाकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव कदम समय-समय पर उठाए जा रहे हैं.

शिमला: कोविड-19:सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details