नाहन: सीटू के बैनर तले मिड-डे-मील वर्करज यूनियन ने पच्छाद के एसडीएम के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक को एक ज्ञापन भेज 11 सूत्रीय मांगों को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की है. सीटू जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में मिड-डे-मील वर्करों ने सराहां में एसडीएम पच्छाद से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंप सरकार से मिड-डे-मील वर्करों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई.
सीटू जिला सिरमौर कमेटी के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि ज्ञापन में सरकार से मिड-डे मील वर्करों को 8250 रुपये मासिक वेतन देने की मांग की गई है. इसके अलावा 31 अक्टूबर 2019 के उच्च न्यायालय नेमिड-डे-मील वर्करज को 10 महीने के बजाए 12 महीने का वेतन देने के निर्णय को लागू करना, मिड-डे-मील वर्करज की नौकरी से संबंधित 25 बच्चों की शर्त को हटाना, सभी स्कूलों में 2 मिड डे मील वर्करज की भर्ती करने की मांग भी शामिल है.