शिलाई/सिरमौर:चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्यों ने शिलाई के उमंडलाधिकारी से मुलाकात कर क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की है. समिति के सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.
ग्रामीणों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
स्वास्थ्य सुविधाओं का उचित लाभ लेने के लिए लोगों को 150 से 200 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य सेंटर जाना पड़ता है. कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने बंदिशें लगाई है. इस वजह ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.