पांवटा साहिब: सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एसडीएम एलआर वर्मा की अध्यक्षता में स्टोन क्रेशर से आ रहे लोडिंग वाहनों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में देवी नगरवासी सहित स्टोन क्रेशर के मलिक मौजूद रहे.
बता दें कि देवी नगरवासियों ने कुछ दिन पहले स्टोन क्रेशर से आ रहे लोडिंग वाहनों को लेकर चक्का जाम किया था और एसडीएम एलआर वर्मा को लिखित रुप से शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी.
सड़क पर गड्ढे, धूल और मिट्टी होने की वजह से बुजुर्गों सहित स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे एसडीएम एलआर वर्मा ने लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए स्टोन क्रेशर मालिक के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया.
एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि देवी नगर वासियों की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे उपायुक्त को भेज दी जाएगी, ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें:CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन