राजगढ़/सिरमौर:जिला के खंड विकास कार्यालय राजगढ़ में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने किया. इस बैठक मे राजगढ़ विकास खंड की सभी 33 पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई.
विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक
बैठक में सभी पचायतों के सचिवों, सहायक सचिवों, पंचायत सहायक सचिवों, ग्राम रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता ने भाग लिया. इस बारे में जानकारी देते हुए खंड समन्वयक महेंद्र कौशल ने बताया कि बैठक में सभी 33 पंचायतों में चल रहे सभी प्रकार के विकास कार्य की समीक्षा की गई. खंड विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे सभी अपने अपने कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करे ताकि आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यों को समय रहते आरंभ किया जा सके.