राजगढ़ः सिविल अस्पताल सराहां में रोगी कल्याण समिति की बैठक रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बता दें कि वर्ष 2018 के बाद करीब ढाई साल बाद हुई इसमें रोगी कल्याण समिति की बैठक में एसडीएम शशांक गुप्ता ने अब इसकी बैठक न होने के बारे में आरकेएस इंचार्ज डॉ. दीपिका सरोच से लिखित जवाब मांगा है. साथ ही 2018 से 31 जनवरी 2021 तक खर्च हुए 1 करोड़ 35 लाख 96 हजार 693 को बिना बजट को बैठक में पास कैसे खर्च किया. एसडीएम ने इस अवधि में हुए खर्च को लेकर सब कमेटी गठित कर इसका ऑडिट करवाने के निर्देश दिए और यह सब कमेटी एक महीने में आरकेएस गवर्निंग बॉडी के समक्ष इसे पेश करेगी.
खर्चों का एसडीएम ने बीएमओ पच्छाद से जवाब मांगा
उधर, वर्ष 2018 से 31 जनवरी 2021 तक किए गए खर्चों की बात की जाए, तो वर्ष 2018-19 में 38,71,881 रुपये, वर्ष 2019-20 में 54,16,255 रुपये और वर्ष 2020-31 जनवरी 2021 तक 43,08,551 रुपये का बजट खर्च किया गया. अब मामला यह है कि इन वर्षों ने बजट तो खर्च किया गया, लेकिन इस बजट को बिना बैठक में पास कैसे खर्च किया गया.
बैठक में इसी बात को लेकर एसडीएम ने बीएमओ पच्छाद से जवाब मांगा है जिसे आगामी 5 मार्च को बैठक ने पेश किया जाएगा. वहीं इस बीच किए गए खर्चों का ऑडिट सब कमेटी जिसके इंचार्ज सीडीपीओ सुनील शर्मा नियुक्त किए गए हैं. यह कमेटी सारे खर्चों का ऑडिट करेगी और 5 मार्च को होने वाली आरकेएस गवर्निंग कमेटी के समक्ष पेश करेगी, जिसके बाद ही इन खर्चों पर चर्चा होगी.
इसके बाद अस्पताल में आरकेएस के तहत लगे कर्मचारियों का वेतन वृद्धि, जेनेरेटर की खरीद, वार्डों की रिपेयर, सिक्योरिटी गार्ड रखने, रोगी वार्डों में वार्मर लगाने व अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रखने और अस्पताल में नए शौचालय निर्माण व सोलर लाइट लगाने के बारे में बजट रखा गया. इस सब पर विस्तृत चर्चा हुई जिसकी आरकेएस के अलावा पंचायत व ब्लाक के माध्यम से किया जाने का प्रस्ताव रखा गया.
ये भी पढ़ेंः-बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट पर बिछाई जाएगी रबड़ शीट, खर्च होंगे 6 करोड़