हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद नाहन पर पेंशनर्स की अनदेखी का आरोप, वित्तीय लाभ नहीं मिलने पर कोर्ट जाएगा संघ - नाहन नगर परिषद से सेवानिवृत्त कर्मचारी

हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर्स एवं एम्प्लाइज संघ ने नगर परिषद नाहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संघ का आरोप है कि नगर परिषद के पेंशनरों को समय पर वित्तिय लाभ नहीं मिल रहे हैं. शनरों का कहना है कि नाहन नगर परिषद से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक 4-9-14 का वित्तीय लाभ भी नहीं मिल पाया है जिसके लिए पेंशनरों ने नाहन नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 22, 2021, 10:29 AM IST

नाहन:हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर एवं एम्प्लाइज संघ ने नगर परिषद नाहन की कार्यणाली पर सवाल उठाए हैं. संघ ने नगर परिषद पर पेंशनरों की अनदेखी के आरोप जड़ा है. संघ का आरोप है कि नगर परिषद के पेंशनर्स को समय पर वित्तिय लाभ नहीं मिल रहे हैं.

हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर एवं एम्प्लाइज संघ नाहन इकाई की बैठक में पेंशनर्स से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में पेंशनर्स की मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई. संघ ने यह भी ऐलान किया कि यदि उन्हें वित्तीय लाभ नहीं दिया गया तो मजबूरन पेंशनर्स को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट

वित्तीय लाभ न दिए जाने का आरोप

हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर्स संघ के महासचिव जयगोपाल ने कहा कि नगर परिषद नाहन में स्थाई कर्मचारियों को मासिक वेतन के साथ 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता अप्रैल 2020 में जारी किया गया है. पेंशनरों को अभी तक महंगाई भत्ता नहीं मिल पाया है.

2014 का वित्तीय लाभ भी नहीं मिला

पेंशनर संघ ने सभी पेंशनर्स को पेंशन के साथ 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते का वित्तीय लाभ जल्द दिए जाने की मांग की है. पेंशनर्स का कहना है कि नाहन नगर परिषद से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक 4-9-14 का वित्तीय लाभ भी नहीं मिल पाया है जिसके लिए पेंशनर्स ने नाहन नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें:मेले और त्योहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक: सरवीन चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details