हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहले की तरह नाहन मेडिकल काॅलेज में होगा कार्य, सरकार ने कोविड अस्पताल को किया डिनोटिफाई - ओपीडी को बहाल करने की मांग

जिला सिरमौर में सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मेडिकल काॅलेज नाहन को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया था, जिसे शुक्रवार को डिनोटिफाई कर दिया गया है. लिहाजा अब मेडिकल काॅलेज में पहले की तरह सेवाएं जारी रहेंगी. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Medical College Nahan has been denotified
डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन

By

Published : Jun 18, 2021, 8:07 PM IST

नाहन:डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन अब पहले की तरह काम करेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर सरकार ने मेडिकल काॅलेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में तब्दील किया था, जिसे अब डिनोटिफाई कर दिया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल हुआ डिनोटिफाई

दरअसल सरकार द्वारा जिला सिरमौर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मेडिकल काॅलेज नाहन को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया था, जिसे आज डिनोटिफाई कर दिया गया है. लिहाजा अब मेडिकल काॅलेज में पहले की तरह सेवाएं जारी रहेंगी. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के बाद अब मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुरंत प्रभाव से पहले की तरह सामान्य रूप से कार्य करेगा.

नाहन अस्पताल में पहले की तरह होगा कार्य

गौरतलब है कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाए जाने से मेडिकल काॅलेज की ओपीडी को भी फिलहाल बंद कर दिया गया था, जिसके चलते सामान्य बीमारियों वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस की ओर से लगातार ओपीडी को बहाल करने की मांग की जा रही थी. लिहाजा अब पहले की तरह मेडिकल काॅलेज में सामान्य रूप से काम शुरू होने से लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें :-बिलासपुर में भरे गए विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल, लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details