राजगढ़/सिरमौर: समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश व आर्टिफिशियल लिम्बस कॉरपोरेशन मोहाली की ओर से सयुंक्त रूप से बीआरसीसी कार्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी बीआरसीसी अपर प्राइमरी प्रेम चौहान व बीआरसीसी प्राइमरी संदीप शर्मा ने दी.
दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर
राजगढ़ में इस शिविर का आयोजन बुधवार यानी तीन मार्च को किया जाएगा. चिकित्सा शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक दिव्यांग बच्चों की जांच करेंगे. उन्होंने शिक्षा खण्ड राजगढ़ के दिव्यांग बच्चों के सभी अविभावकों से इस शिविर में भाग लेने का आह्वान किया है.