पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल पांवटा में कोरोना वायरस के बीच बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. जांच में इस्तेमल ग्लब्ज और अन्य बेस्ट डस्टबिन में डाला जा रहा है, जबकि नियमों के मुताबिक इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लब्ज और दूसरे वेस्ट का बायो डाइवर्सिटी सिस्टम से निपटान किया जाता है.
गुरुवार रात करीब 9 बजे तक यह डस्टबिन खुले हुए थे. इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हुई थी, इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और तुरंत यहां से वेस्ट को हटाया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही यहां पर कोविड-19 टेस्ट के लिए मशीन लगाई गई हैं. इसके चलते यहां पर भी कोरोना की जांच की जा रही है. इसलिए दो डस्टबिन रखे गए हैं, जहां कोरोना जांच के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लब्स व अन्य वेस्ट डाला जा रहा है.