हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MCI ने मेडिकल कॉलेज नाहन से साधा ऑनलाइन संपर्क, मांगी कंप्लायंस रिपोर्ट - कंप्लायंस रिपोर्ट

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ एमसीआई के अधिकारियों ने कॉलेज की कमियों को दुरूस्त करने संबंधी जानकारी हासिल की. एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज नाहन प्रबंधन से कॉलेज की कमियों को दुरूस्त करने संबंधी जानकारी हासिल की.

Medical College Nahan
मेडिकल कॉलेज नाहन

By

Published : Sep 18, 2020, 4:47 PM IST

नाहन:डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के अधिकारियों ने ऑनलाइन संपर्क साधा और कॉलेज की कमियों को दुरूस्त करने संबंधी जानकारी हासिल की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमसीआई ने कॉलेज प्रशासन से कंप्लायंस रिपोर्ट मांगी.

इसके तहत एमसीआई ने यह जानने की प्रयास किया कि मेडिकल कॉलेज में पाई गई कमियों को दूर किया गया है या नहीं. साथ ही किस तरह से कमियों को दूर किया गया है. इसकी रिपोर्ट भी एमसीआई ने कॉलेज प्रबंधन से तलब की.

वीडियो

दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना से पहले मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंची एमसीआई की टीम ने निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाईं थी. इसके बाद एमसीआई ने इन कमियों को दूर करने के आदेश जारी किए थे. लिहाजा, एमसीआई ने कॉलेज का हाल जाना और दूर की गई कमियों के बारे में जानकारी हासिल की.

उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रु ने बताया कि एमसीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंप्लायंस रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली, जिसमें पहले किए गए निरीक्षण में पाई कमियों को दूर कैसे किया गया है, यह जानकारी एमसीआई को दे दी है.

कुल मिलाकर वैश्विक कोरोना महामारी के चलते एमसीआई की टीम ने व्यक्तिगत तौर पर मेडिकल कॉलेज में न पहुंचकर कमियों को दुरूस्त संबंधी रिपोर्ट वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से हासिल की.

ये भी पढ़ें:'एक्शन' में सिरमौर पुलिस, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के काटे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details