नाहन:डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के अधिकारियों ने ऑनलाइन संपर्क साधा और कॉलेज की कमियों को दुरूस्त करने संबंधी जानकारी हासिल की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमसीआई ने कॉलेज प्रशासन से कंप्लायंस रिपोर्ट मांगी.
इसके तहत एमसीआई ने यह जानने की प्रयास किया कि मेडिकल कॉलेज में पाई गई कमियों को दूर किया गया है या नहीं. साथ ही किस तरह से कमियों को दूर किया गया है. इसकी रिपोर्ट भी एमसीआई ने कॉलेज प्रबंधन से तलब की.
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना से पहले मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंची एमसीआई की टीम ने निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाईं थी. इसके बाद एमसीआई ने इन कमियों को दूर करने के आदेश जारी किए थे. लिहाजा, एमसीआई ने कॉलेज का हाल जाना और दूर की गई कमियों के बारे में जानकारी हासिल की.