हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद जवान प्रशांत ठाकुर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भारतीय सेना जिंदाबाद के लगे नारे

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार देर रात को आंतकी हमले में शहीद हुए जिला सिरमौर की श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव ठाकर गवाना के भारतीय सेना के जवान प्रशांत ठाकुर को अतिंम विदाई दी गई.

Martyr Jawan Prashant Thakur Funeral ceremony
फोटो.

By

Published : Aug 20, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:29 PM IST

नाहन:जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार देर रात को आंतकी हमले में शहीद हुए जिला सिरमौर की श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव ठाकर गवाना के भारतीय सेना के जवान प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह वीरवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव ठाकर गवाना पहुंची.

वीडियो.

जहां भारी बारिश के बीच उन्हें गिरी नदी के किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी पार्थिव देह को उनके बड़े भाई विशाल ठाकुर ने मुखाग्नि दी. शहीद जवान प्रशांत ठाकुर भारतीय सेना के 18-ग्रेनेडियर रेजिमेंट के तहत 29 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे. जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार देर रात को हुए आंतकी हमले में वह आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे.

फोटो.

शहीद प्रशांत ठाकुर की अंतिम विदाई में विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र डॉ. राजीव बिंदल भी पहुंचे. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज जिला सिरमौर के लिए दुखद दिन है जब जिला सिरमौर का 24 वर्षीय युवक धरती मां की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर वीरगति को प्राप्त हुआ.

फोटो.

वहीं, डिप्टी डायरेक्टर सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन व सिरमौर दीपक धवन ने बताया कि जिला उपनिदेशक होने के नाते वह शहीद के परिजनों को हरसंभव सेवा देंगे जैसे ही युवा के शहीद को जो भी भारत सरकार के द्वारा फंड दिया जाता है वह जल्द से जल्द परिजनों को दिलवाने में मदद करेंगे. वहीं, शहीद प्रशांत ठाकुर के भाई को नौकरी दिलवाने में भी मदद करेंगे.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details