नाहनः सिरमौर जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों पर शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में भी बाजार पूरी तरह से बंद रहे. शनिवार व रविवार को दोपहर 1 बजे तक जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खोलने की अनुमति दी गई है, जबकि दवा की दुकानें 24X7 खुली रह सकती हैं.
लोग नें की 2 दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने की मांग
स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से वीकेंड पर बाजार बंद करने के फैसले की सराहना तो की है. लोगों ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसको लेकर वीकेंड पर पूरे दो दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाया जाए. स्थानीय निवासी विशाल तोमर व पूजा ने कहा कि जिला में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकार ने सप्ताह में दो दिन बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं, लेकिन इन समयावधि में पूरे दो दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाया जाना चाहिए, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
सीपीआईएम जिला कमेटी ने भी लाॅकडाउन का किया समर्थन
वहीं, सीपीआईएम जिला कमेटी ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ संपूर्ण लाॅकडाउन की वकालत की है. सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार ने वीकेंड पर दो दिन बाजार बंद रखने का जो आदेश लागू किया है, उसमें बहुत सारी त्रुटियां है. दो दिन पूरा लाॅकडाउन होना चाहिए. इसके साथ-साथ बाजार बंद करने से काम नहीं चलने वाला है, क्योंकि आज बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लाॅकडाउन करें तो संपूर्ण किया जाए और कोविड-19 के मरीजों को पूरी सुविधाएं दी जाएं. साथ ही कोविड का टीका हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य किया जाए.
जिला में एक हजार से अधिक एक्टिव केस
बता दें कि जिला सिरमौर में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. वर्तमान में जिला में एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. ऐसे में सरकार के निर्देशों पर संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने जिला में भी वीकेंड पर बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इस बाबत जिला प्रशासन ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें-बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम