हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

22 साल की बेटी ने बढ़ाया गिरिपार का मान, बड़े पर्दे पर मनवाया अभिनय का लोहा - mx player and hungama play

सिरमौर के छोटे से गांव चौरास की मनीषा अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाएगी. मनीषा ने छोटे पर्दे पर आखिरी शो स्टार प्लस का प्रसिद्ध टीवी सीरियल इश्कबाज किया था. हाल ही में मनीषा को प्रेम संदेश की ओर से लिखित व निर्देशित एक शार्ट मूवी 'कांड' में प्रमुख किरदार के रूप में अभिनय का मौका मिला है. ये फिल्म मुंबई में रहने वाली एक ईशा नाम की लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है.

Manisha Singh Chauhan short movie
मनीषा सिंह चौहान

By

Published : Jul 1, 2020, 3:39 PM IST

शिलाई: उपमंडल के छोटे से गांव चौरास की 22 वर्षीय बेटी माया नगरी मुंबई में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है. 1998 में चौरास के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी मनीषा सिंह चौहान ने स्टार प्लस के टीवी सीरियल इश्कबाज के बाद अब शार्ट फिल्म 'कांड' में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर कर समूचे सिरमौर का नाम रोशन किया है.

नौहराधार से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीषा ने नोएडा से जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. अब इसी क्षेत्र में एमए की पढ़ाई कर रही हैं. मनीषा इससे पहले इंडिया टीवी, न्यूज 24 और जी न्यूज जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुकी है.

वर्ष 2017 में अपने परिवार के सहयोग से मनीषा ने माया नगरी मुंबई का रुख किया. लंबे संघर्ष व कठिन परिश्रम के बाद शुरुआत में कुछ विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला, जिसके बाद छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल में अपना जौहर दिखाया.

मनीषा ने छोटे पर्दे पर आखिरी शो स्टार प्लस का प्रसिद्ध टीवी सीरियल इश्कबाज किया था. हाल ही में मनीषा को प्रेम संदेश की ओर से लिखित व निर्देशित एक शार्ट मूवी 'कांड' में प्रमुख किरदार के रूप में अभिनय का मौका मिला है.

ये फिल्म मुंबई में रहने वाली एक ईशा नाम की लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है. जो अपने भाइयों की तलाश में बिहार जाती है. मनीषा ने बताया कि ये फिल्म पूरी तरह से रोमांच और सस्पेंस से भरी हुई है.

इस फिल्म को करने से पहले मनीषा ने मार्शल आर्ट्स व स्विमिंग सहित कई अन्य गतिविधियों को भी सीखना पड़ा था, क्योंकि मायानगरी में बाहर के युवाओं को बड़े पर्दे पर जगह पाने के लिए खुद की काबिलियत को साबित करना पड़ता है.

गिरिपार की बेटी मनीषा सिंह चौहान की ये शार्ट फिल्म 30 जून को एमएक्स प्लेयर और हंगामा प्ले पर रिलीज हो गई है. जल्द ही फिल्म जगत के 7 और बड़े प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को देखा जा सकेगा. मनीषा के मुताबिक एक छोटे से गांव की लड़की को मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

आपको रोजाना नई-नई चुनौतियों से जूझ कर अपनी अलग जगह और पहचान बनानी पड़ती है. उनका कहना था कि नई प्रतिभाओं को आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता. कई बार असफलता के बाद निराश होकर इंसान टूट जाता है. मगर ऐसी परिस्तिथि में भी आशावादी बनकर फिर से खड़ा होकर लगातार प्रयासरत रहना चाहिए.

मनीषा का यह भी कहना है कि कोरोना के इस दौर में मायानगरी मुंबई की फिल्म सिटी पूरी तरह तहस नहस हो गई है, ऐसे में मुंबई में आने वाले लंबे अरसे तक काम मिल पाना मुश्किल है. ऐसे में जल्द ही मनीषा के कुछ वेब सीरिज की शूटिंग शुरू होने वाली है.

मनीषा ने बताया कि इन वेब सीरीज की पूरी शूटिंग हिमाचल प्रदेश में ही की जाएगी. ये वेब सीरीज हिमाचल के उन लोगों के सपनों को साकार करने में भी सहायक साबित होगी जो लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज से प्रेरित है और अभिनय में अपना भविष्य बनाना चाहते है.

ये भी पढे़ं:विदेश में पढ़ाई स्वदेशी से राह बनाई, देश भर में पहुंचा रहे अब हिमाचल का जायका

ABOUT THE AUTHOR

...view details