नाहनः पीसीसी चीफ रहे सुखविंद्र सिंह सुक्खू व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आपसी तनातनी तो जग-जाहिर रही है, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निशाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर भी रहे हैं. अब युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह हमारे आदरणीय नेता हैं और हम सब उनका सम्मान करते हैं. वीरभद्र सिंह ने किस मंशा व किस पहलू को देखते हुए यह बयान दिया है, इसके बारे में वो ही भलि-भांति जान सकते हैं. पांवटा साहिब से किरनेश जंग को हरवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बाबत सच्चाई पांवटा साहिब की जनता भलि-भांति जानती है कि किसने गलत काम किया है और किसने नहीं. इससे अधिक मनीष ठाकुर ने कुछ नहीं कहा.
वीरभद्र सिंह के बयान पर युकां प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर का जवाब, बोले-सब जानती है पांवटा की जनता - वीरभद्र सिंह
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह हमारे आदरणीय नेता हैं और हम सब उनका सम्मान करते हैं. वीरभद्र सिंह ने किस मंशा व किस पहलू को देखते हुए यह बयान दिया है, इसके बारे में वो ही भलि-भांति जान सकते हैं.
![वीरभद्र सिंह के बयान पर युकां प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर का जवाब, बोले-सब जानती है पांवटा की जनता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2412592-236-dc280b4e-cedb-40b1-8a1e-f8be98a2530f.jpg)
(डिजाइन फोटो)
कुल मिलाकर साफ है कि कहीं न कहीं वीरभद्र सिंह ने मनीष ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के बीच यह जंग आने वाले दिनों में क्या रंग दिखाती है.
मनीष ठाकुर , युंका प्रदेशाध्यक्ष