हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिम केयर योजना बनी मनीराम के लिए वरदान, सफल हुआ दिल का ऑपरेशन - हिम केयर योजना लाभार्थी

देश सरकार की हिम केयर योजना आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इसके तहत सरकार 5 लाख तक इलाज का सारा खर्च उठाती है.

Maniram benefited from him care scheme

By

Published : Nov 18, 2019, 10:14 AM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस योजना में हिम केयर कार्ड बनवा कर पूरे परिवार का इलाज 5 लाख तक का सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में करवाया जा सकता है. इलाज का सारा खर्च सरकार उठाती है.

इस योजना से प्रदेश के लोग खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के तहत मनीराम निवासी सैनवाला गांव का भी है. मनीराम को दिल की बीमारी थी, लेकिन पैसे न होने से दिक्कत आ रही थी. तभी ग्राम पंचायत प्रधान की सलाह पर मनीराम ने हिम केयर कार्ड बनवाया. इसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ में उनका हार्ट का ऑपरेशन हुआ, जिस पर लगभग 1 लाख का खर्च आया जो कि उन्हें सारा वापस मिल गया है. इससे मनीराम बहुत खुश हैं और प्रदेश सरकार का आभार जता रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि मनीराम सैनवाला में छोटी सी दुकान चलाते हैं और अपने 3 सदस्यीय परिवार का पालन पोषण करते हैं. ईटीवी से बातचीत करते हुए मनीराम ने बताया कि हिम केयर कार्ड से उन्हें बहुत लाभ मिला है. उनका हार्ट ऑपरेशन भी हो गया और खर्च किया हुआ एक लाख भी मिल गया है.

वहीं, आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि मनीराम को उन्होंने कार्ड बनाने की सलाह दी थी और आज वो पूरी तरह से ठीक होकर अपने काम पर आ गए हैं. साथ ही उन्हें इलाज का सारा खर्च भी मिल गया है. सरकार की यह योजना गरीब लोगों के लिए बड़ी फायदेमंद साबित हो रही है. पंचायत में लगभग सभी को सरकार की योजनाओं से जोड़ दिया है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इसका लाभ उठाकर मनीराम जैसे लोग बहुत खुश हैं और सरकार का आभार जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद नाहन ने मंगवाई आधुनिक फोग मशीन, दवाइयों व वाटर वेपर्स का हो रहा छिड़काव

ABOUT THE AUTHOR

...view details