नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस योजना में हिम केयर कार्ड बनवा कर पूरे परिवार का इलाज 5 लाख तक का सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में करवाया जा सकता है. इलाज का सारा खर्च सरकार उठाती है.
इस योजना से प्रदेश के लोग खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के तहत मनीराम निवासी सैनवाला गांव का भी है. मनीराम को दिल की बीमारी थी, लेकिन पैसे न होने से दिक्कत आ रही थी. तभी ग्राम पंचायत प्रधान की सलाह पर मनीराम ने हिम केयर कार्ड बनवाया. इसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ में उनका हार्ट का ऑपरेशन हुआ, जिस पर लगभग 1 लाख का खर्च आया जो कि उन्हें सारा वापस मिल गया है. इससे मनीराम बहुत खुश हैं और प्रदेश सरकार का आभार जता रहे हैं.
बता दें कि मनीराम सैनवाला में छोटी सी दुकान चलाते हैं और अपने 3 सदस्यीय परिवार का पालन पोषण करते हैं. ईटीवी से बातचीत करते हुए मनीराम ने बताया कि हिम केयर कार्ड से उन्हें बहुत लाभ मिला है. उनका हार्ट ऑपरेशन भी हो गया और खर्च किया हुआ एक लाख भी मिल गया है.