हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर की बेटी मेनका की ऊंची उड़ान, सकारात्मक सोच ने बनाया एयर होस्टेस - maneka Thakur become air hostess

सिरमौर की मेनका ठाकुर ने सकारात्मक सोच को मूलमंत्र माना और परिश्रम करती रही. अब वो ठीक 3 साल 6 महीने 25 दिन बाद एयर होस्टेस बनकर हवा में सपनों की उड़ान भरने को तैयार हैं.(maneka Thakur become air hostess)

मेनका ठाकुर
मेनका ठाकुर

By

Published : Feb 7, 2023, 9:48 AM IST

नाहन:हिमाचल के सिरमौर जिले की बेटी ने ऊंची उड़ान भर के अपने परिवार सरप्राइज दिया है. जब उन्हें बेटी के एयर होस्टेस की बात पता चली तब से परिवार और गांव में खुशी का मौहाल है.

किसान की बेटी की हवा में उड़ान :नाहन विधानसभा क्षेत्र की बनेठी पंचायत के छामला गांव से ताल्लुक रखने वाली मेनका ठाकुर के पिता विक्रम सिंह किसान हैं. मेनका ठाकुर ने एयर इंडिया में एयर होस्टेट बनने की उपलब्धि हासिल की है. जानकारी के मुताबिक मेनका ठाकुर ने जमा दो तक की शिक्षा अपने गांव के स्कूल में पूरी की.

20 जनवरी को मेनका का चयन: उसके बाद आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए मेनका चंडीगढ़ गई. इसी साल 20 जनवरी को मेनका का चयन एयर लाइन एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस हो गया. परिवार को घर पहुंचकर मेनका सरप्राइज देना चाहती थी, लिहाजा परिवार से यह खुशी के पल कुछ दिनों तक छिपाकर रखा.

सफलता का श्रेय परिवार को :मेनका के पिता विक्रम सिंह किसान हैं, जबकि माता मंगला देवी गृहणी है, मेनका का बड़ा भाई कमलेश बेंगलुरु में नौकरी कर रहा है, जबकि छोटा भाई सौरभ यूपीएससी की तैयारी में जुटा है. मेनका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों को दिया है.

सकारात्मक सोच ने दिलाई सफलता:मेनका ठाकुर ने बताया कि परिवार ने साथ दिया, उनके साथ के बिना सफलता पाना कठिन था, लेकिन परिवार ने हमेशा साथ दिया. मेनका ने कहा कि कठिन परिश्रम किया और 3 साल 6 महीने 25 दिन बाद सफलता हाथ लगी. इसके पीछे उन्होंने सकारात्मक सोच को सफलता का मूलमंत्र करार दिया.

11 फरवरी बाद ट्रेनिंग:मेनका ने बताया कि परिवार को भी चयन की खबर कुछ दिनों बाद बताई, क्योंकि वह परिवार को सरप्राइज देना चाहती थी. मेनका ने बताया कि 11 फरवरी के बाद दिल्ली में उनकी एयर होस्टेस की ट्रेनिंग शुरू होगी. अभी फिलहाल वह अपने घर पर आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details