नाहन: हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामले में जिला सिरमौर के जंगल में लगी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें, हादसा जिले के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत मिल्लाह के विंडला गांव में सामने आया है. बिंदला-दिग्वा के नंबरदार मदन सिंह के माध्यम से इस घटना की सूचना प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार बीर सिंह पुत्र संभर निवासी गांव विंडला आज सोमवार की प्रातः गांव के ही समीप जंगल में लगी आग से घासन, खेत में लहसुन व पानी की पाइप लाइन बचाने के लिए गया (Man dies in shilai due fire) था. इसी बीच अचानक चली तेज हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बीर सिंह आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर बीर सिंह का अधजला शरीर जला पाया गया. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को सड़क तक पहुंचाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया.