पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में युवती के आत्महत्या करने के बाद उसके मंगेतर ने पांवटा साहिब में जहरीला पदार्थ निगल लिया. इसके बाद युवक इलाज के लिए पांवटा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान अरुण के रुप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला पांवटा साहिब के अजीवाला का बताया जा रहा है. दरअसल, शुक्रवार को बडूसाहिब में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
वहीं, शनिवार को युवती के मंगेतर अरुण(30) ने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने युवक को पांवटा सिविल अस्पताल लाया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि शनिवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके कारण युवक की मौत हो गई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, शातिरों ने निर्माणाधीन मकान से उड़ाया सामान