सिरमौर:पांवटा साहिब के बातापुल के नजदीक किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि यह एक निजी कंपनी में काम करता था और तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा. लेकिन पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा. वहीं, आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह से सूरज द्विवेदी का कमरा बंद था. काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तो लोगों ने सूरज को बुलाने और जगाने का प्रयास किया. (paonta sahib suicide news)
काफी कोशिशों को बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, उसके परिवार को भी सूचित करने का प्रयास कर रही है.