हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - Batapul

पांवटा साहिब के पास किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (suicide in paonta sahib)

Man committed suicide
फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 27, 2022, 3:19 PM IST

सिरमौर:पांवटा साहिब के बातापुल के नजदीक किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि यह एक निजी कंपनी में काम करता था और तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा. लेकिन पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा. वहीं, आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह से सूरज द्विवेदी का कमरा बंद था. काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तो लोगों ने सूरज को बुलाने और जगाने का प्रयास किया. (paonta sahib suicide news)

काफी कोशिशों को बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, उसके परिवार को भी सूचित करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें-सिरमौर: क्षत-विक्षत हालत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सिर धड़ से अलग

मृतक का नाम सूरज द्विवेदी उर्फ रजनीकांत ने बताया जा रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details