पांवटा साहिब: अफीम को नष्ट करने के लिए पांवटा साहिब द्वारा चलाया गया अभियान (opium eradication campaign in Himachal) लगातार जारी है. पुलिस आए दिन अफीम बेचने और खरीदने वालों को पकड़ रही हैं. अब पुलिस ने एक और तस्कर को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पांवटा की माजरा पुलिस टीम (Majra Police caught opium) ने एक व्यक्ति से 20.7 ग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम माजरा पौंटिका फैक्ट्री के पास गश्त (Drug Smuggler Arrested in Paonta) पर थी. तभी एक व्यक्ति प्लास्टिक बैग लेकर सामने से आ रहा था. पुलिस को देख व्यक्ति ने प्लास्टिक बैग झाड़ियों में फेंक दिया और भागने लगा. जब पुलिस ने ये बात गौर की तो आरोपी को पकड़ा गया. पुलिस ने जब प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो उसमें 20.7 ग्राम अफीम (Police caught opium in Paonta Sahib) मिली.