हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा पंचायत के प्रधान ने शुरू की मास्क बनाने की मुहिम, निशुल्क करवाएं जा रहे हैं उपलब्ध - कोरोना वायरस

बाजार में मास्क की भारी डिमांड के बीच सिरमौर की माजरा पंचायत के प्रधान विजेश गोयल खुद ही मास्क बनवाने की मुहिम में लगे हुए हैं. वह ग्रामीणों को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं.

Majra Panchayat started campaign to make masks
माजरा पंचायत के प्रधान ने शुरू की मास्क बनाने की मुहिम

By

Published : Mar 21, 2020, 2:13 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर की कमी से जूझना पड़ रहा है. सैनिटाइजर और मास्क की भारी डिमांड होने के बावजूद भी बाजारों में यह उपलब्ध नहीं हैं. वहीं सिरमौर की माजरा पंचायत के प्रधान विजेश गोयल ने इस समस्या से निपटने का उपाए ढूंढ लिया है.

बता दें कि माजरा पंचायत के प्रधान विजेश गोयल इन दिनों अपने गांव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दर्जी से मास्क बनवा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों को यह मास्क निशुल्क दिए जा रहे हैं.

ग्राम पंचायत माजरा के प्रधान की इस पहल को लोग सराह रहे हैं. विजेश गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि करोना वायरस से बचाव के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में जरूर हिस्सा लें और घर से बाहर ना निकले और शाम के समय घर की बालकनी में खड़े होकर जोर-जोर से तालियां बजाए और साथ ही करोना वायरस से लड़ने में देश का सहयोग करें.

वीडियो रिपोर्ट

इस मुहिम में मास्क बनाने वाले दर्जी नीरज ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी मास्क तैयार कर रहे हैं. इस काम में वह दोनों शिद्दत से लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: गग्गल हवाई अड्डे पहुंची विदेशी महिला, पुलिस ने आइसोलेशन वार्ड में किया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details