नाहन: शिमला संसदीय सीट से सांसद सुरेश कश्यप के गृह निर्वाचन क्षेत्र पच्छाद में बीजेपी ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले नेताओं पर कार्रवाई न होने के मामले में तीखे तेवर दिखाए हैं. पार्टी आलाकमान द्वारा बागी नेताओं पर कार्रवाई न किए जाने से खफा भाजपा मंडल ने अब दो टुक ऐलान किया है कि यदि पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्त रहे बागी नेताओं पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह 10 अगस्त को नारग में होने वाले त्रिदेव सम्मेलन का बहिष्कार करेंगे.
बागी नेताओं को बाहर नहीं किया तो त्रिदेव सम्मेलन का बहिष्कार करेगा पच्छाद भाजपा मंडल- मदन ठाकुर - डायरेक्टर मिल्क फैडरेशन सिरमौर
मदन ठाकुर ने कहा कि इन बागी नेताओं ने विधानसभा, लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य किया. मंडल ने मोर्चा खोलते हुए एक स्वर में आलाकमान को अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि जल्द से जल्द मंडल के इस निर्णय पर मुहर नहीं लगी, तो तमाम कार्यकर्ता 10 अगस्त को नारग में होने वाले त्रिदेव सम्मेलन का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने पार्टी से मांग की है कि जल्द से जल्द बागी नेताओं पर कार्रवाई की जाए.
इस मामले में डायरेक्टर मिल्क फैडरेशन सिरमौर एवं पच्छाद भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि लगातार बगावत कर संगठन को कमजोर करने वाले व पार्टी विरोधी कार्य करने वाले पच्छाद के बागी नेताओं को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जा रहा है, जबकि इससे बाबत मंडल द्वारा पार्टी आलाकमान को पहले भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मदन ठाकुर ने कहा कि इन बागी नेताओं ने विधानसभा, लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य किया. मंडल ने मोर्चा खोलते हुए एक स्वर में आलाकमान को अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि जल्द से जल्द मंडल के इस निर्णय पर मुहर नहीं लगी, तो तमाम कार्यकर्ता 10 अगस्त को नारग में होने वाले त्रिदेव सम्मेलन का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने पार्टी से मांग की है कि जल्द से जल्द बागी नेताओं पर कार्रवाई की जाए.