हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, मर्डर को हादसे का रंग देने की रची साजिश - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पुरूवाला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और मामले को दुर्घटना का रंग देने के लिए सबको मोटरसाइकिल सहित सड़क के किनारे फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने 3 घंटे में ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया और हत्यारे प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

Lover and girlfriend arrested in murder case in paonta sahib
फोटो.

By

Published : Nov 7, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 9:07 PM IST

पांवटा साहिब: 4 दिन के भीतर हत्या के दूसरे मामले में पांवटा साहिब क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. पुरूवाला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और मामले को दुर्घटना का रंग देने के लिए सबको मोटरसाइकिल सहित सड़क के किनारे फेंक दिया.

वहीं, पुलिस ने 3 घंटे में ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया और हत्यारे प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रसंग के इस मामले में पुलिस ने महज 3 घंटों में महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो.

मामले की तफ्तीश के लिए जिला पुलिस कप्तान खुशहाल चंद शर्मा खुद भी मौके पर पहुंचे और मामले में चल रही जांच की जानकारी ली. बहरहाल रामदास केशव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नहान भेजा गया है. बताते चलें कि प्रेम प्रसंग में हत्या के इस मामले को सड़क दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची गई.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी और उसके प्रमी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार की रात को रामदास की हत्या की और वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देना के शव को मोटरसाइकिल समेत घर के समीप सड़क पर फेंक दिया, ताकि मामला सड़क दुर्घना का प्रतीत हो, लेकिन पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की और महज 3 घंटे में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारों तक पहुंच गए.

पूछताछ में पता चला है कि रात को राम दास जब सो गया तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी अश्वनी को घर पर बुलाया और दोनों ने चुपचाप रामदास का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इससे पहले पति पत्नी में अश्वनी से प्रेम प्रसंग के चलते लगातार झगड़ा होता रहता था. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 302 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details