हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्थानीय कलाकार लोगों को कर रहे जागरूक, COVID नियमों का पालन करने की अपील - स्थानीय लोक कलाकार

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में स्थानीय कलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. चार बातों का विशेष घ्यान रखने को कहा गया, जिसमें फेस मास्क लगाना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, बाजार में सामाजिक दूरी को बनाए रखना तथा अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना शामिल है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 4, 2021, 1:55 PM IST

पांवटा: जिला प्रशासन व सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रति लोगों को अलग-अलग माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. इस कड़ी में पांवटा में सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग ने स्थानीय कलाकारों की मदद से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

नाट्य शैली में लोगों को किया जागरुक

कलाकारों ने यमराज व मदारी के किरदारों में लोगों को जागरूक किया. चार बातों का विशेष घ्यान रखने को कहा गया, जिसमें फेस मास्क लगाना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, बाजार में सामाजिक दूरी को बनाए रखना तथा अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना शामिल है.

वीडियो

कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक

कलाकारों ने कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण आने पर उसे न छुपाएं तथा शीघ्र अति शीघ्र टेस्ट करवाने की अपील की. उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि बाजार में भीड़ न लगाएं और सामान लेते समय नो मास्क नो सर्विस के नियम का पालन करें.

लोगों से की ये अपील

बता दें कि सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा पांवटा साहिब के तारूवाला में पहले जागरूक किया गया. इसके बाद पांवटा बस स्टैंड और फिर मुख्य बाजार में लोगों को जागरुक किया गया. प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करने और नियमों की अवहेलना न करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:IGMC में पित्त की नली के कैंसर का हुआ सफल ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details