हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन धौलाकुआं में बिक रही शराब, खुले आम उड़ रही नियमों की धज्जियां

पांवटा साहिब के कंटनेमेंट जोन में दुकान खोलकर शराब बेचने का मामला सामने आया है. लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई. वहीं, उपमंडल अधिकारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है कार्रवाई की जाएगी.

Liquor sold in Containment Zone in Paonta Sahib
पांवटा साहिब के कंटेनमेंट जोन में बिक रही शरा

By

Published : Aug 17, 2020, 6:58 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद धौलाकुंआ क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था. नेशनल हाईवे 72 पर शराब का ठेका व बीशन हलवाई तक का सारे क्षेत्र को सील किया गया था. सारे नियमों के दरकिनार करते हुए यहां सोमवार को शराब का ठेका खुला पाया गया.

लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई ठेका संचालक और मालिक के खिलाफ नहीं की गई.लोगों का आरोप है कि ऊंची पहुंच वालों की दुकानें कंटेनमेंट जोन में खुल रही हैं. बसों में सवारियां चढ़ाई व उतारी जा रही हैं. प्रशासन के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. किसी भी पुलिसकर्मी को इलाके में तैनात नहीं किया गया है.

वीडियो

वहीं, इस बारे में शराब ठेके के मालिक से बात की गई. ठेका मालिक ने कहा कि उनके पास ठेका बंद करने के लिए एक्साइज विभाग का कोई भी लिखित में आदेश नहीं पहुंचा है.

वहीं, उप-मंडल अधिकारी राम वर्मा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में लाया गया है. कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. ठेका बंद रखने के लिए एक्साइज ऑफिस को सख्त आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :सिरमौर में अब कोरोना संक्रमित होंगे होम आइसोलेट, फाॅलो करने होंगे प्रोटोकाॅल

ये भी पढे़ं :हाईकोर्ट ने UG की परीक्षाओं पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details