पांवटा साहिब: कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद धौलाकुंआ क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था. नेशनल हाईवे 72 पर शराब का ठेका व बीशन हलवाई तक का सारे क्षेत्र को सील किया गया था. सारे नियमों के दरकिनार करते हुए यहां सोमवार को शराब का ठेका खुला पाया गया.
लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई ठेका संचालक और मालिक के खिलाफ नहीं की गई.लोगों का आरोप है कि ऊंची पहुंच वालों की दुकानें कंटेनमेंट जोन में खुल रही हैं. बसों में सवारियां चढ़ाई व उतारी जा रही हैं. प्रशासन के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. किसी भी पुलिसकर्मी को इलाके में तैनात नहीं किया गया है.
वहीं, इस बारे में शराब ठेके के मालिक से बात की गई. ठेका मालिक ने कहा कि उनके पास ठेका बंद करने के लिए एक्साइज विभाग का कोई भी लिखित में आदेश नहीं पहुंचा है.