सिरमौर:एक ओर केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बाद एक आ रही है किसानों को हर सुविधा पहुंचाने बात भी करती है पर धरातल की सच्चाई कहीं अलग है.
सिरमौर का किलौड़ गांव जहां के किसान अपनी फसलों के लिए परेशान हो रहे हैं. हर जगह गेहूं की फसल पैदा होना शुरू हो गई है, जबकि किलौड़ के लोगों ने अभी तक बिजाई भी नहीं की है. कारण है कि खेतों के लिए पानी ना मिलना. पिछले 6 महीनों से उठाऊ पेयजल योजना ठप हो चुकी है. किसानों को खुद के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है.
किसानों का कहना है कि यहां के किसान अदरक, गेहूं और मक्की जैसी फसलों पर निर्भर रहते हैं लेकिन बिना पानी के खेती सूख रही है. अदरक की फसल खराब होने की कगार पर है. किलोड़ के किसानों का कहना है कि जब इस योजना में पानी नहीं देना है तो कम से कम इस में ताले लगा दिए जाएं. नेताओं और प्रशासन की अनदेखी से परेशान हो चुके हैं.
मौके पर मौजूद ठेकेदार रमेश ने बताया कि पहुंच नदी में फलट आने के कारण सिंचाई की योजना बंद पड़ी है. सिंचाई योजना को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. डेढ़ 2 महीने देरी होने के कारण किसानों को अब फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. ठेकेदार रमेश ने कहा कि सिंचाई योजना जल्द शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- CM ने ऊना बस स्टैंड का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं