हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की पुस्तकालय बस पहुंची नाहन, ये है खास मकसद - पुस्तकालय बस

केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से एक बस में पुस्तकालय बनाया गया है. इस पुस्तकालय का मकसद मोबाइल व गेम्स में व्यस्त बच्चों और युवाओं को पठन-पाठन की तरफ आकर्षित करना है.

पुस्तकालय बस को देखने पहुंचे लोग

By

Published : Jun 20, 2019, 5:45 PM IST

नाहन. देश में पठन-पाठन बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय बुक ट्रस्ट के माध्यम से एक पहल की है. इसके तहत एक बस में पुस्तकालय बनाया गया है, जोकि देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को साहित्य बारे जागरूक भी कर रही है.

पुस्तकालय बस को देखने पहुंचे लोग

बता दें कि इस पुस्तकालय का मकसद मोबाइल व गेम्स में व्यस्त बच्चों और युवाओं को पठन-पाठन की तरफ आकर्षित करना है. इस बस में रियायती दामों पर पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसी के चलते गुरुवार को पुस्तकालय बस नाहन पहुंची और यहां पर प्रदर्शनी आयोजित की. इस बस को देखने के लिए कई लोग पहुंच रहे हैं और साहित्य पर विचार के बाद पुस्तकें खरीद भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली

बस प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत वे लोग इन दिनों हिमाचल के दौरे पर हैं. प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को साहित्य बारे जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बस में बच्चों, बुजुर्गो व आईएएस स्तर तक की पुस्तकें इसमें मौजूद हैं.

वीडियो

बस प्रभारी ने बताया कि हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से होते हुए गुरुवार को वे नाहन पहुंचे हैं. उन्होंने ने कहा कि नाहन में लोगों में पुस्तकालय को लेकर खासी रूचि देखी गई.

वहीं, स्थानीय निवासी ने बताया कि सरकार का ये बहुत अच्छा प्रयास है. इससे युवा पीढ़ी को उच्च साहित्य पढ़ने को मिल रहा है. पुस्तकालय में ज्ञान से संबंधित बेहद अच्छी पुस्तकों का संग्रहालय है. उन्होंने कहा कि अगर दुर्गम क्षेत्रों में भी ये पुस्तकालय जाएं, तो लोगों का काफी ज्यादा लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढे़ंं-नाहन में झमाझम बरसे मेघ, लोगों को गर्मी से मिली राहत, किसानों को लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details