राजगढ़ःवन मंडल राजगढ़ के तहत वन परिक्षेत्र सरांहा के अंतर्गत आने वाली वन बीट जामन की सेर के गांव राज्यों के साथ लगते केन्थल नाले में एक सिर व चारों पैर कटे तेंदुए का शव बरामद हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीणों ने दी सूचना
जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण बुधवार को अपने गांव में बने मंदिर जा रहे थे. जिन्हें रास्ते मे जाते समय किसी सड़े हुए पशु की बदबू आई. जिसके बाद लोगों ने जंगल में इधर-उधर देखना शुरू किया. जहां उन्हें जंगल के साथ ही नाले में मरा हुआ तेंदुआ मिला. जिसे देखते हुए पता चल रहा था कि वह कई दिनों से यहां पर मरा पड़ा हुआ है. हैरानी की बात यह थी कि तेंदुए का सर व चारों पांव गायब थे.
सराहां में हुआ मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, पुलिस व प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया. विभाग की टीम द्वारा मृत तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए सराहां लाया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम करने के बाद दाह संस्कार कमेटी ने उसको बाग पशोग के पास जलाया.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज