हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराहां के जंगल में मृत मिला तेंदुआ, सिर व चारों पैर गायब - saranha news update

वन मंडल राजगढ़ के तहत वन परिक्षेत्र सरांहा के अंतर्गत तेंदुए का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, पुलिस व प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया. विभाग की टीम द्वारा मृत तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए सराहां लाया गया.

Leopard found dead
Leopard found dead

By

Published : Apr 29, 2021, 10:44 PM IST

राजगढ़ःवन मंडल राजगढ़ के तहत वन परिक्षेत्र सरांहा के अंतर्गत आने वाली वन बीट जामन की सेर के गांव राज्यों के साथ लगते केन्थल नाले में एक सिर व चारों पैर कटे तेंदुए का शव बरामद हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों ने दी सूचना

जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण बुधवार को अपने गांव में बने मंदिर जा रहे थे. जिन्हें रास्ते मे जाते समय किसी सड़े हुए पशु की बदबू आई. जिसके बाद लोगों ने जंगल में इधर-उधर देखना शुरू किया. जहां उन्हें जंगल के साथ ही नाले में मरा हुआ तेंदुआ मिला. जिसे देखते हुए पता चल रहा था कि वह कई दिनों से यहां पर मरा पड़ा हुआ है. हैरानी की बात यह थी कि तेंदुए का सर व चारों पांव गायब थे.

सराहां में हुआ मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, पुलिस व प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया. विभाग की टीम द्वारा मृत तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए सराहां लाया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम करने के बाद दाह संस्कार कमेटी ने उसको बाग पशोग के पास जलाया.

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

विभाग ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौर करने की बात यह है की तेंदुए के शव से उसका सर व चारों पैर कटे हुए हैं. जिससे यह अंदाजा लगता है कि इसे किसी ने तांत्रिक क्रियाओं के लिए मारा है. खैर इस सब पर विभाग बड़ी सतर्कता से जांच में जुट गया है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहां ने दी जानकारी

उधर वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहां महेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें वीरवार सुबह सूचना मिली की जामन की सेर बीट में राज्यों के पास एक सर और पैर कटा तेंदुए का शव पड़ा है. जिस पर हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार

पुलिस की टीम व प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार कर दिया गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सराहां में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-अच्छी खबर...पांगी में तीन शावकों के साथ दिखाई दी मादा बर्फानी तेंदुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details