राजगढ़/सिरमौरः जिला में एक दर्दनाक घटना पेश आई है. यहां एक आदमखोर तेंदुए ने आतंक मचा दिया. खूंखार तेंदुआ अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को घायल करता रहा. हालांकि अंत में तेंदुए को स्थानीय लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. आदमखोर तेंदुए को बाघेश्वरी के स्थानीय लोगों ने मार गिराया.
घर में जा घुसा आदमखोर तेंदुआ
राजगढ़ के बगड नाले में दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार आयु 40 वर्ष ग्राम बगड पनोटी पर अचानक तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया. उसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया और पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कोटी पद्योग के घर के अंदर जा घुसा और उसकी पत्नी निर्मला आयु 49 वर्ष पर हमला कर उसे घायल कर दिया. शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया और साथ लगते शिमला जिला के गांव बाघेश्वरी में देवराज के घर में घुस गया. वहां पर भी तेंदुए ने चार लोगों को घायल किया.
बाघेश्वरी के स्थानीय लोगों ने उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि आदमखोर तेंदुए को बाघेश्वरी के स्थानीय लोगों ने मार दिया है.