नाहन: चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-7 पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर (Truck Hit Leopard) मार दी. हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो (Leopard dies due to truck collision) गई, जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. यह घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी थी कि करोंदा वाली घाटी सुखचैनपुर के पास हरियाणा नंबर के एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार (leopard dies in truck collision) दी है. जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत (Leopard dies on Paonta Sahib Highway) हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुए को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.