नाहन: उपमंडल शिलाई के रोनहाट बाजार में एक तेंदुए ने दिनदहाड़े तीन लोगों पर हमला बोल दिया. हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जबकि, दो अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुए हैं. तेंदुए के इस तरह हमले से लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. पूरे रोनहाट इलाके में खौफ का आलम बना हुआ है.
रोनहाट बाजार में तेंदुए का आतंक जानकारी के अनुसार रोनहाट बाजार में सुबह करीब साढ़े दस बजे तेंदुआ सबसे पहले सिविल सप्लाई की दुकान के पास देखा गया. जहां उसने राशन डिपो चलाने वाले नरेश कुमार पर हमला कर दिया. कुछ ही देर बाद तेंदुए ने दो अन्य लोगों को भी अपना निशाना बनाया.
हमले में दुकानदार नरेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि सिविल सप्लाई की दुकान के बाद तेंदुआ बाजार की तरफ भागा और रास्ते में दो अन्य लोगों को भी जख्मी कर दिया. फिलहाल तेंदुए को पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद एक स्टोर में बंद कर दिया है.
रोनहाट इलाके में खौफ का आलम बना हुआ है पुलिस व स्थानीय ग्रामीण वन विभाग की टीम का इंतजार कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेंदुआ पूरी तरह आदमखोर बन गया है. इसके चलते बाजार में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़े: पागलनाला एक बार फिर से उफान पर, लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर आवाजाही 3 घंटे तक बाधित