शिलाई: उपमंडल शिलाई के झकांडों निवासी फौजी बलबीर सिंह ठाकुर का राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव के साथ तमसा नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. सैकड़ों ग्रामीणों, परिजनों, सेवानिवृत सैनिकों, शासन प्रशासन के अधिकारियों ने नम आंखों से विदाई दी.
गौरतलब हो कि 15 जनवरी को शिलाई के झकांडो का 25 वर्षीय जवान बलवीर ठाकुर 15 जनवरी को फौज से छुट्टी लेकर पांवटा से मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था कि एनएच 707 पर खनार के समीप उनकी मोटरसाइकिल हादसे की शिकार हो गई.
बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब पहुंचने के बाद बलवीर ठाकुर ने अपना सामान बस में रखवाकर खुद निजी मोटरसाइकिल लेकर घर की तरफ रवाना हुए थे. इस दौरान बलवीर ठाकुर रास्ते में अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों से मिलते हुए घर की ओर निकलता रहा.
बलवीर ठाकुर खनार के समीप गहरी खाई में दूसरे दिन गिरा मिला
क्षेत्र की सर्द हवाएं एवं हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच मोटरसाइकिल पर सवार फौजी बलवीर ठाकुर खनार के समीप गहरी खाई में दूसरे दिन गिरा मिला. जब वह घर नहीं पहुंचा तो पूरी रात उसे ढूंढने के प्रयास किए गए. जब वह कहीं न मिला तो आर्मी कार्यालय संपर्क किया गया, जहां से लोकेशन भेजी गई.