नाहन: 25 फरवरी को असम में हार्ट अटैक में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान रामदास को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
राजकीय सम्मान के साथ शहीद रामदास को दी गई अंतिम विदाई, 27 बटालियन में थे तैनात - हिमाचल न्यूज
25 फरवरी को असम में हार्ट अटैक में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान रामदास को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
डिजाइन फोटा
बता दें कि एसएसबी में तैनात राजगढ़ उपमंडल के रासूमंदिर के धारटू खाड़ी निवासी हेड कॉन्स्टेबल रामदास 27वीं बटालियन में रामदास हवली असम में तैनात थे और देश सेवा में उन्हें 21 वर्ष हो चुके थे. 25 फरवरी को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. गुरुवार शाम जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी.