नाहन: नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (Nomination withdrawal Himachal election) को शनिवार को जिला सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. नामांकन वापस लेने वालों में 55-पच्छाद (आरक्षित एससी) निर्वाचन सभा क्षेत्र में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से कवरिंग केंडिडेट अजय कुमार, 56-नाहन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ममता देवी, 58-पावंटा साहिब से निर्दलीय शमशेर अली व निर्दलीय अनिंद्र सिंह नौटी ने अपने नामांकन वापिस लिए हैं. जबकि 57-श्री रेणुकाजी (आरक्षित एससी) व 59-शिलाई निर्वाचन सभा क्षेत्रों से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापिस नहीं लिया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने पूछे जाने पर बताया कि अंतिम दिन 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. उन्होंने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 35 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से 2 नामाकंन पत्र रद्द होने के उपरांत कुल 33 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए थे. उन्होंने कहा कि अब जिला की पांच विधानसभाओं में कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. (Total candidates in Sirmaur Himachal election).
बिलासपुर में 29 उम्मीदवार मैदान में: उपायुक्त बिलासपुर पंकज रॉय ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 में बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्र लेने की अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिए हैं. उन्होंने बताया कि 46-विधानसभा क्षेत्र झंडूता से 2 उम्मीदवारों प्रेम सिंह और बीरू राम किशोर ने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं. जबकि 47-विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं से बृज लाल व बनीष कुमार ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं.
इसी प्रकार 48-विधानसभा क्षेत्र सदर से तीन उम्मीवदारों नंद लाल, पंकज कुमार तथा तिलक राज ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं और 49- क्षेत्र श्रीनयना देवी जी में दो उम्मीदवारों अमर सिंह व राम पाल ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार, बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार तथा श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं. (Total candidates in Bilaspur Himachal election).
मंडी में 67 उम्मीदवार मैदान में:मंडी जिला में नामांकन पत्र वापस लेने के बाद 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. आज 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि करसोग विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार युव राज, नाचन से आजाद उम्मीदवार हेम चंद व लाल सिंह, सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी रघुवीर सिंह, सराज से आम आदमी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार धन देव, द्रंग विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार कुरम सिंह, सूरजमणी तथा आम आदमी पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी सुनीता कुमारी, धर्मपुर से आजाद उम्मीदवार गोविन्द राम, बल्ह विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार पार्वती तथा संजय कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिए हैं.
उन्होंने बताया कि बताया कि नाम वापस लेने के उपरांत अब सरकाघाट विधानसभा से 6 उम्मीदवार, नाचन विधानसभा से 7 उम्मीदवार, धर्मपुर विधानसभा से 5 उम्मीदवार, द्रंग विधानसभा से 3 उम्मीदवार, सुंदरनगर विधानसभा से 9 उम्मीदवार, जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार, करसोग विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार, बल्ह विधानसभा क्षेत्र से कुल 5 प्रत्याशी, सराज विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार, मंडी सदर से 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. उन्होंने बताया कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 3, जबकि जोगिन्द्रनगर में सबसे अधिक 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. (Total candidates in Mandi Himachal election).
कांगड़ा में 92 उम्मीदवार मैदान में:नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांगड़ा जिले में कुल 24 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. जिसके बाद जिले की 15 विधानसभा सीटों से 92 उम्मीदवार विधायक बनने के लिए चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा चुनावों से नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से नसीब सिंह, इंदौरा से कमल किशोर और विजय कुमार, ज्वाली से अमन कुमार और निखिल कुमार, देहरा से बलजीत सिंह, ईशान शर्मा, डॉ. केवल कृष्ण नन्दा, राकेश कुमार, पुनीता चम्बयाल और विजय कुमार शामिल हैं.
वहीं ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से राम स्वरूप और गगन दीप, जयसिंहपुर से सरोज कुमारी, सतीश कुमार और सुरेश कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया. जबकि सुलह से प्रेम चन्द और सचिन राणा, नगरोटा से अनीता कुमारी, कांगड़ा से मोहिंद्र सिंह, शाहपुर से कर्ण परमार, धर्मशाला से अनिल कुमार और सुदेश राज, पालमपुर से राज कुमार तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से तिलक राज ने अपना नाम वापस लिया. (Total candidates in Kangra Himachal election).
जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में सबसे अधिक सुलह विधानसभा क्षेत्र से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं सबसे कम नगरोटा और पालमपुर से केवल चार-चार प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे. अन्य विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो नूरपुर और ज्वाली से 5-5, देहरा, जसवां परागपुर, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, कांगड़ा, धर्मशाला और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्रों से 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि शाहपुर और इंदौरा से 7-7 तथा फतेहपुर से 8 उम्मीदवार चुनाव (Himachal Election 2022) लड़ रहे हैं.
कुल्लू में 24 उम्मीदवार मैदान में:जिला कुल्लू में नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से महेश्वर सिंह तथा सुषमा देवी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया. जबकि बंजार विधानसभा क्षेत्र से विभा सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. उन्होंने बताया कि अब जिले मे कुल 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्रों की छटनी के उपरांत 6 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए थे तथा आज नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तथा इस प्रकार मनाली विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
सोलन में 24 उम्मीदवार मैदान में: जिला चंबा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समर में उतरे राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार समेत चार निर्दलीय उम्मीदवारो ने शनिवार को अपने नामांकन वापिस लिए. लिहाजा, अब चुनावी रण में 24 उम्मीदवार ही शेष बचे है. जबकि, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस नहीं लिया है. निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के अन्तर्गत शनिवार को चंबा जिला से पांच उम्मीदवारो ने अपने नाम वापिस लिए हैं. जिनमे भरमौर विस क्षेत्र से 2, भरमौर, चुराह ओर भटियात से एक-एक उम्मीदवार ने अपने नामांकन वापिस लिया. जिला में 34 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें से 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार कर दिया गया था तथा शेष 29 उम्मीदवारों के नामांकन जांच करने के उपरांत सही पाए गए थे. अब जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
सोलन में 32 उम्मीदवार मैदान में:नामांकन वापसी के बाद सोलन जिले में अब 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशी, नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र से 8 प्रत्याशी, दून निर्वाचन क्षेत्र से 6 प्रत्याशी, सोलन निर्वाचन क्षेत्र से 4 और कसौली निर्वाचन क्षेत्र से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें:नामांकन वापसी: शिमला में 8 प्रत्याशियों ने वापस लिया अपना नाम, 8 सीटों पर 50 उम्मीदवार मैदान में