नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के एक 21 वर्षीय युवक से चूरापोस्त (भुक्की) की बड़ी खेप बरामद की (Poppy seeds recovered in Sirmaur) है. पुलिस ने रविवार को यह कार्रवाई पांवटा साहिब के बातामंडी क्षेत्र के समीप अमल में लाई है. पुलिस ने आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी तफ्तीश जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बातामंडी के पास एक व्यक्ति काले रंग का बड़ा बैग छिपाकर बैठा था. पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम राकेश बिष्ट, पुत्र दौलत सिंह, निवासी बाह बाजार, जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड बताया. तलाशी के दौरान बैग से 12.500 किलोग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया.(Police recovered poppy seeds in Sirmaur).