नाहन: शंभूवाला-भेड़ों मार्ग पर भू-स्खलन होने से मात्तर-भेड़ों पंचायत का मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन से संपर्क टूट गया है. मार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन हुआ है. इसके चलते क्षेत्र की करीब 3 हजार की आबादी प्रभावित हुई है.
ग्रामीणों की मानें तो जिस तरह से मलबा गिरा है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मार्ग बहाल होने में कई दिन लग जाएंगे. भू-स्खलन से क्षेत्र की एकमात्र सड़क अवरुद्ध हो गई है. ग्रामीणों के मुताबिक इस समय इलाके में नींबू की फसल का सीजन चल रहा है. रोजाना नींबुओं से भरी दो से तीन पिकअप को मंडियों में भेजा जा रहा है. साथ-साथ इलाके के बड़ी संख्या में लोग सिरमौर मुख्यालय नाहन में दूध की आपूर्ति भी करते हैं. सड़क अवरुद्ध हो जाने के कारण दूध की आपूर्ति भी ठप हो गई है.