पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर अभी भी जारी है. सिरमौर जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक रेणुका को जोड़ने वाला सतौन रेणुका मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गया है.
बता दें कि टिक्कर खड्ड के समीप सड़क का लगभग आधा किलो मीटर का हिस्सा टूट कर गिरी नदी में समा गया है और यहां लगभग डेढ़ किलोमीटर ऊंची खाई बन गई है. बाधित सड़क मार्ग को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने तीन मशीनों सहित दर्जनों लोगों को काम पर लगाया है, लेकिन 3 घंटे बाद भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है.