पांवटा साहिब:पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर निर्माण कार्य कर रही कंपनियों की लापरवाही दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं अब सड़क खुदाई के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों में खतरा उत्पन्न हो गया है. दरअसल एनएच 707 पर आए दिन निर्माण कंपनियों द्वारा किए जा रहे भारी ब्लास्ट जनता और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. भारी ब्लास्ट के कारण लगातार पहाड़ दरक रहे हैं. जिसके कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए कई घंटो बंद हो जाता है.
लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर वे कई बार प्रशासन और सरकार से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके नेशनल हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर भारी ब्लास्ट किए जाते हैं, जिसका खामियाजा लोगों कों भुगतना पड़ता है. देर रात को भी नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कंपनी द्वारा शिलाई सड़क मार्ग निर्माण के लिए भारी ब्लास्टिंग किया गया. ब्लास्ट इतना तेज था की पूरा पहाड़ ही दरक गया और नेशनल हाईवे बंद हो गया. ऐसे में अब चिलचिलाती धूप में लोगों को कई किलोमीटर का सफर अब पैदल ही तय करना पड़ रहा है. इसको लेकर जहां स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी शिकायत की और कहा की नेशनल हाईवे के निर्माण में जो कंपनी लगी है वह नियमों को ताक पर रखकर ब्लास्ट कर रहे हैं.