पांवटा साहिब:पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है. इस मार्ग पर डबल लाइन का कार्य चल रहा है जिसके कारण बार-बार पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है. आज फिर से पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 बोलधार के समीप भारी भूस्खलन हुआ है. जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. ऐसे में एक 108 एम्बुलेंस भी कई घंटे वहीं फंसी रही.
इस दौरान भूस्खलन में फंसे लोगों ने बताया कि हाईवे पर चल रहे कार्य की वजह से यहां पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल लाइन बनाने वाली कंपनी द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, अवैध तरीके से पहाड़ों की कटिंग की जा रही है जिससे बार-बार भूस्खलन की समस्या आ रही है.
हाईवे पर 1 महीने में 7 बार हुआ भूस्खलन- लोगों का कहना है कि पिछले 1 महीने में लगभग पांच से सात बार यहां पर भूस्खलन हो चुका है. भूस्खलन के कारण लोगों को घंटों तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ता है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. वहीं, अगर मार्ग में एम्बुलेंस फंस जाए तो मरीज को एम्बुलेंस में ही तड़पना पड़ता है. जो मरीज की जान के लिए काफी हानिकारक भी हो सकता है.