पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शिलाई पांवटा नेशनल हाईवे 707 भूस्खलन के कारण बंद हो गया. सुबह से मार्ग पर यातायात ठप है. जिस कारण हाईवे पर दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. बता दें कि हिमाचल में एक हफ्ते से मौसम खराब था जिस वजह से कही बारिश तो कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. इसके बाद आज मौसम साफ है जिसके बाद पांवटा साहिब से भूस्खलन की खबर सामने आई है.
उत्तरी गांव के पास हुआ भूस्खलन-आज सुबह ही शिलाई एनएच 707 पर टिंबी के साथ लगते गांव उत्तरी के पास भारी भूस्खलन हुआ है. जिसके बाद वाहनों सड़क के दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. फिलहाल सड़क से मलबा हटाया जा रहा है. लेकिन अभी भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है.
क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी- भूस्खलन को लेकर एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा का कहना है कि भूस्खलन का पता चलते ही कंपनियों को सड़क साफ करने के आदेश पारित कर दिए गए थे ताकि सड़क को समय रहते बहाल किया जाए. उन्होंने कहा कि ऊपरी इलाकों में दो-तीन दिनों से मौसम खराब था और बारिश का दौर भी जारी रहा जिसके चलते भूस्खलन हो गया.