पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 707 कफोटा के पास भूस्खलन होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक भूस्खलन के बाद आवाजाही बंद हो गई और वाहनों की कतारें दोनों तरफ लग गई. (Landslide on NH 707 near Kafota)
कंपनी पर गलत कटिंग का आरोप:बता दें कि लोगों ने भूस्खलन का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. दरअसल लोगों का आरोप है कि नागालैंड की कंपनी द्वारा सड़क की कटिंग गलत तरीके से की जा रही है. जिसके कारण यहां भूस्खलन हुआ. लोगों का कहना है कि कंपनी के बेतरतीब तरीके से कार्य करने की वजह से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं ,पहाड़ के दरकने से वन विभाग के पेड़ों को नुकसान हुआ है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कंपनी जो कटिंग कर रही है उसे सही तरीके से किया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके. (Landslide in Paonta Sahib)