पांवटा-गुमा नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन पांवटा साहिब:आज सुबह पांवटा- गुमा नेशनल हाईवे 707 पर बड़ा भूस्खलन हुआ. यह भूस्खलन टिंबी के पास हुआ. भूस्खलन के बाद आवाजही बंद की गई है. वहीं, बिजली के पोल तारों सहित हवा में लटक गए,जिससे कई गावों की बिजली गुल हो गई. सड़क के किनारे वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह साढ़े 9 बजे हुआ भूस्खनल: क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे 707 सड़क का डबल लेन का कार्य चल रहा है. कंपनियों के जगह-जगह कटिंग करने की वजह से पिछले 2 महीनों में 5वां मामला भूस्खलन का सामने आया है. लोगों का कहना है कि सुबह साढ़े 9 बजे हुए भूस्खलन के बाद परेशानियां लगातार बढ़ रही है. प्रशासन को जल्द कोई स्थाई समाधान निकालना चाहिए.
सड़क को जल्द बहाल किया जाएगा:वहीं, इस बारे में एसडीएम गुंजन सिंह चीमा ने बताया कि जानकारी मिली है. सड़क बहाली जल्द की जाएगी. कंपनियों की मशीनों को भी काम पर लगाया गया है. लापरवाही सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 2 दिन पहले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी शिलाई का दौरा किया था और उन्होंने एसडीएम और डीएसपी को सख्त निर्देश दिए थे कि 2 दिनों के अंदर काम कर रही कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ,ताकि लोगों की जान को खतरा नहीं हो.
बारिश में ज्यादा खतरा:हिमाचल में आज और कल तो मौसम साफ बना रहेगा,लेकिन 25 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा. मौसम केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिनों तक हिमाचल में बारिश और बर्फबारी होगी. बता दें बरसात में भूस्खलन के मामले ज्यादा सामने आते हैं. ऐसे में पांवटा प्रशासन को इस दिशा में कोई स्थाई समाधान का प्रयास करना चाहिए,ताकि लोग आसानी से सफर तय कर स के.