नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के समीप धारक्यारी माहल में हेलीपोर्ट (Heliport in Sirmaur) के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है. हेलीपोर्ट निर्माण के लिए चयनित 11 बीघा 17 बिस्वा भूमि को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दिया है. सिरमौर प्रशासन ने हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर प्रपोजल तैयार सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया है. हेलीपोर्ट निर्माण पर करीब 12 से 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया जाएगा.
हेलीपोर्ट में यात्रियों को वह तमाम सुविधाएं मिलेंगी, जो एक मिनी हवाई अड्डे के रूप में मिलती हैं. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के हर जिले में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाए. सरकार के इन्हीं निर्देशों के मुताबिक धार क्यारी माहल में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए चयनित भूमि को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट में हर समय 3 हेलीकॉप्टरों की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
यात्रियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था के साथ वेटिंग रूम का निर्माण भी होगा. सिक्योरिटी के भी प्रबंध होंगे. यही नहीं यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस हेलीपोर्ट में रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट के निर्माण से बाहर से आने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों का हवाई यात्रा के माध्यम से आने-जाने का सिलसिला शुरू होगा. शिमला, चंडीगढ़, धर्मशाला इत्यादि क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की सेवाओं से लोगों को बड़ा लाभ मिल सकेगा. हालांकि हेलीकॉप्टर की सुविधाएं कहां-कहां के लिए मिलेंगी, यह सब इसके निर्माण के बाद ही तय किया जाएगा.