हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'भाई-बहन की जोड़ी मोदी-शाह को करेगी सत्ता से बाहर, हार के डर से भाजपा नेताओं की फिसल रही जुबान'

राठौर ने कहा कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक का दावा करती आई है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ने शुरू कर दी है. भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा समेत हिमाचल प्रदेश से पूर्व सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल हुए. भाजपा के नेताओं को अब हार का डर सता रहा है.

By

Published : Apr 26, 2019, 9:46 PM IST

कुलदीप राठौर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

नाहन: शिलाई में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी दोनों भाई-बहन की जोड़ी नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी को सत्ता से बाहर करने वाली है.

कुलदीप राठौर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
राठौर ने कहा कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक का दावा करती आई है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ने शुरू कर दी है. भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा समेत हिमाचल प्रदेश से पूर्व सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल हुए. भाजपा के नेताओं को अब हार का डर सता रहा है.

राठौर ने कहा कि जब हार सुनिश्चित होती है, तो आदमी अपनी जुबान से नियंत्रण खो बैठता है और आज मुख्यमंत्री की जुबान भी फिसल रही है. साथ ही बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष तो उट पटांग बोल रहे हैं. गाली गलौच कर रहे हैं. सत्ती ने महिलाओं से भरे मंच में राहुल गांधी को अपशब्द कहे और प्रियंका गांधी को भी गाली दी.

कुलदीप राठौर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

राठौर ने कहा कि सत्ती विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. सत्ती के बाजू काटने वाले बयान पर पलटवार करते हुए राठौर ने कहा कि ये हाथ व बाजू कांग्रेस पार्टी के है, जिन्होंने अंग्रेजों को देश से धकेला है और कांग्रेस के लोगों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी है. यदि ऐसी बात होगी तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.

पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी सहित प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती पर कहने को कुछ नहीं है. एक साल प्रदेश में सरकार बने हुए हुआ, लेकिन कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details