हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PCC चीफ कुलदीप राठौर को हाईकमान का बुलावा, सिरमौर दौरा अधूरा छोड़ हुए दिल्ली रवाना

कुलदीप राठौर रेणुका विधानसभा क्षेत्र में जन चेतना यात्रा के तहत कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले थे, लेकिन उन्हें सभी कार्यक्रमों को हाईकमान के बुलावे के बाद स्थगित करना पड़ा.

By

Published : Mar 24, 2019, 9:13 PM IST

नाहन:बीजेपी की टिकटों की घोषणा के बाद कांग्रेस जल्द चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को दिल्ली से हाईकमान का बुलावा आया है. लिहाजा सिरमौर का दौरा छोड़ राठौर दिल्ली रवाना हो गए हैं.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

दरअसलकांग्रेस पार्टी लोकसभा सीटों पर जल्द ही अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है. हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर को दिल्ली बुलाया है जिसके बाद वे सिरमौर दौरे को अधूरा छोड़ दिल्ली रवाना हो गए हैं. कुलदीप राठौर रेणुका विधानसभा क्षेत्र में जन चेतना यात्रा के तहत कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले थे, लेकिन उन्हें सभी कार्यक्रमों को हाईकमान के बुलावे के बाद स्थगित करना पड़ा. उन्होंने कहा किदिल्ली से जल्द टिकटों का ऐलान हो जाएगा.
तीसरे चरण में रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नोहराधार में रविवार को कांग्रेस ने जन चेतना यात्रा निकाली, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जनचेतना यात्रा का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बातचीत करना है ताकि चुनाव को लेकर उनके विचारों को भी सुना जा सके.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

कुल मिलाकरबीजेपी लोकसभा की चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है. ऐसे में कांग्रेस भी चाहती है कि जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details