हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की कार्रवाई नाकाफी, अनुराग ठाकुर को मंत्री पद से हटाएं पीएम मोदी: कुलदीप राठौर

चुनावी जनसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर के लगवाए गए नारे पर जंग छिड़ गई है. नाहन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शिरकत करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.

कुलदीप राठौर
kuldeep rathore

By

Published : Jan 30, 2020, 5:11 PM IST

नाहन: दिल्ली की एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर के लगवाए गए नारे पर जंग छिड़ गई है. कांग्रेस उन्हें लगातार घेरने का प्रयास कर रही है. नाहन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शिरकत करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें तुरंत प्रभाव से मंत्री पद से हटाने की मांग की.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से एक बड़े ओहदे पर बैठे व्यक्ति ने जो बात की, वह संविधान व कानून के विपरीत है. चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर के नारे पर संज्ञान लिया और उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए कहा कि मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे यानी तीन दिन का बैन लगाया है. यानी अब वह तीन दिन प्रचार नहीं कर पाएंगे. राठौर ने कहा कि ये सजा अनुराग ठाकुर ते लिए बहुत कम है. सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. एक अन्य सवाल के जवाब में पीसीसी चीफ राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में दिन-प्रतिदिन मजबूती की तरफ बढ़ रही है.

पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर राठौर ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और पार्टी एकजुट है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ तत्व पार्टी में अनुशासनहीनता फैलाने का प्रयास करेंगे तो ऐसे व्यक्ति की पार्टी में कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ेंःबापू की पुण्यतिथि पर राठौर ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा में नाथूराम गोडसे की विचारधारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details