हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद सीट से जीत हासिल करेगी कांग्रेस, भाजपाइयों का साम-दाम-दंड-भेद रह जाएगा धरा: राठौर - Dayal pyari

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल साम-दाम-दंड-भेद का इस्तेमाल कर वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ

By

Published : Oct 12, 2019, 7:39 PM IST

नाहन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शनिवार को सराहां में विस अध्यक्ष राजीव बिंदल और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा. पीसीसी चीफ ने दावा किया कि पच्छाद सीट से कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी. वहीं, दूसरे स्थान का मुकाबला आजाद उम्मीदवार दयाल प्यारी और बीजेपी के बीच है.

पीसीसी चीफ ने कहा कि पच्छाद में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बता रहे हैं. वहीं, पूर्व की वीरभद्र सरकार में विकासात्मक कार्यों का प्रचार जनता के बीच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भाजपा से कहीं आगे है.

वीडियो

बीजेपी में टीकट आवंटन को लेकर विघटन साफ दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस एकजुटता से काम कर रही है. राठौर ने इस दौरान आरोप लगाया कि भाजपा के नेता खासकर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल साम-दाम-दंड-भेद का इस्तेमाल कर वोटर्स को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पच्छाद सीट से भारतीय जनता पार्टी की पराजय निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details