हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान महापंचायत में 1 हजार वॉलंटियर संभालेंगे जिम्मा, 7 अप्रैल को राकेश टिकैत करेंगे शिरकत

पांवटा सयुंक्त किसान सभा की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. इस बैठक में सात अप्रैल में होने जा रही किसान महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा की गई. हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव परविंदर सिंह ने बताया कि इस किसान महापंचायत में विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालने के लिए एक हजार वॉलंटियर सेवाएं देंगे.

किसान महापंचायत पांवटा साहिब
किसान महापंचायत पांवटा साहिब

By

Published : Apr 5, 2021, 9:43 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पहली किसान महापंचायत सात अप्रैल को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में होने जा रही है. इस किसान महापंचायत में काफी संख्या में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे. वहीं, सोमवार को पांवटा सयुंक्त किसान सभा की बैठक में फैसला किया गया कि आयोजन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो जिसके लिए हजार वॉलंटियर की तैनाती की जाएगी.

हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव परविंदर सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की पहली किसान पंचायत है. इसमें हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्से खास तौर से पहाड़ी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. महिलाओं की भागीदारी बड़ी संख्या में रहने का अनुमान है. इसके लिए अलग से खास व्यवस्था की गई है. वहीं, किसान महापंचायत में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा. लोगों को सेनिटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे.

वीडियो.

एक हजार वालंटियर देंगे सेवाएं

इस किसान महापंचायत में विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालने के लिए हजार वॉलंटियर को अलग-अलग टीमों में बांटा गया है. इसके लिए कई सेक्टर बनाए गए हैं. जिसकी जिम्मेदारी अलग-अलग वॉलंटियर ग्रुप के पास होगी. जिनका अपना अपना पहचान पत्र और ड्रेस कोड भी उपलब्ध करवाया गया है.

चौधरी राकेश टिकैत करेंगे शिरकत

वहीं, सयुंक्त किसान पंचायत में चौधरी राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चरूनी, बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शन पाल,अभिमन्यु कोहार, युद्धवीर सिंह,जगजीत सिंह डलेवाल, जगतार सिंह, बाजवा बलविंदर ओलख, बलजीत सिंह बाहरी राज्यों से पहुंच रहे हैं इसके अतिरिक्त प्रेरणादायक मशहूर गायक कंवर ग्रेवाल कमल खैरा सहित बहुत से लोक गायक और कलाकार भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पढ़ें:अगला चुनाव कांग्रेस से लड़ेंगे अनिल शर्मा, तब तक न सीएम जयराम को चैन से रहने देंगे, न भाजपा से जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details