पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पहली किसान महापंचायत सात अप्रैल को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में होने जा रही है. इस किसान महापंचायत में काफी संख्या में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे. वहीं, सोमवार को पांवटा सयुंक्त किसान सभा की बैठक में फैसला किया गया कि आयोजन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो जिसके लिए हजार वॉलंटियर की तैनाती की जाएगी.
हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव परविंदर सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की पहली किसान पंचायत है. इसमें हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्से खास तौर से पहाड़ी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. महिलाओं की भागीदारी बड़ी संख्या में रहने का अनुमान है. इसके लिए अलग से खास व्यवस्था की गई है. वहीं, किसान महापंचायत में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा. लोगों को सेनिटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे.
एक हजार वालंटियर देंगे सेवाएं