राजगढ़:किसान सभा पच्छाद ने बलदेव सिंह भंडारी के बयान को किसान विरोधी करार दिया है. कमेटी ने उन्हें सलाह दी है कि यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.
किसान सभा सचिव बाबूराम शास्त्री और सह संयोजक आशीष कुमार ने बलदेव सिंह भंडारी के बयान को किसान विरोधी व दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
किसान महापंचायत फ्लॉप: बलदेव भंडारी
किसान सभा की ओर से प्रेस में जारी बयान में उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी द्वारा पांवटा साहिब में हुई किसान महापंचायत को फ्लॉप करार देकर की गई भद्दी टिप्पणी शर्मसार करने वाली है. इससे समूचा पच्छाद शर्मसार हुआ है. सोलन सहित दूसरे नगर निगम के चुनाव में जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है. जिसके तुरंत बाद उन्होंने किसानों के संघर्ष पर ये बयान दिया. उन्होंने चेतावनी दी है कि इससे उन्हें हरियाणा के विधायक की तरह किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.